AUSTRALIAN OPEN 2024: भारतीय खिलाडी Sumit Nagal ने कजाकिस्तान के अलेक्जेंडर बबलिक को हरा कर ऐतहासिक जीत हासिल की।
भारतीय टेनिस खिलाडी Sumit Nagal ने AUSTRALIAN OPEN 2024 में अपने पहले दौर के मुकाबले में अलेक्जेंडर बबलिक को हराकर दूसरे दौरे में जगह बनाकर पुरे भारत को गौरवान्वित कर दिया है। ये ऐतिहासिक जीत 1989 के बाद किसी भी ग्रैंड स्लैम में भारतीय खिलाड़ियों में सुमित नागल अब पहले भारतीय खिलाडी बन गए है।
35 वर्षों बाद किसी भी भारतीय ने AUSTRALIAN OPEN 2024 के दूसरे दौर में जगह बनाई!
भारत के उभरते टेनिस सितारे सुमित नागल ने 26 वर्ष की उम्र में इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। 1989 में रमेश कृष्णन ने स्वीडन के मेट्स विलेण्डर को हरा कर ये रिकॉर्ड बनाया था जोकि उस समय में टेनिस रैंकिंग में शीर्ष पर थे।
Sumit Nagal ने आज 27 वीं रैंकिंग वाले कज़ाकिस्तान के अलेक्जेंडर बबलिक को हरा कर AUSTRALIAN OPEN 2024 के दूसरे दौर में शानदार अंदाज़ में पहुंच गए है। इस मैच के परिणाम से कज़ाकिस्तानी खिलाडी अलेक्जेंडर को नुकसान हुआ है और वो 27 वीं रैंकिंग से फिसलकर अब 31वीं रैंकिंग पर पहुंच गए है। सुमित नागल ने यह मैच 3 लगातार सेटों में 6 – 4 ,6 – 2 ,7 – 6 से जीता।
पूरे मैच में सुमित नागल काफी अच्छी लय में दिखे और उन्होंने अपने विरोधी खिलाडी को पुरे मैच में कभी भी मैच में वापस आने का मौका नहीं दिया , अलेक्जेंडर बबलिक के पास सुमित नागल के किसी शॉट का जवाब नहीं था। परन्तु अंततः उन्हें जीत हासिल हुई।
यह मैच 2 बजकर 37 तक चला। तीसरे राउंड में अलेक्जेंडर बबलिक की तरफ से सुमित नागल को कुछ संघर्ष देखने को मिला लेकिन यह संघर्ष अलेक्जेंडर बबलिक के लिए मैच में वापस आने के लिए ना काफी था
सुमित नागल ने अंततः तीसरे राउंड को थोड़ी मशक्कत के उपरांत 7 – 6 से जीतकर मैच को 3 सीधे सेटों में जीतकर समाप्त कर दिया और अपनी जगह अगले दौर के लिए पुख्ता कर ली।
भारत के होनहार खिलाडी सुमित नागल ने अब तक सात बार टेनिस वरीयता में शीर्ष 100 में आने वाले खिलाड़ियों को हराया है और सुमित नागक की यह अब तक दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
इससे पहले 2021 के AUSTRALIAN OPEN में सुमित पहले ही राउंड लिथुआनिया के रिकार्डस बोरियांस से 2 – 6 ,5 – 7 ,3 – 6 से हारे थे।
18 जनवरी को होगी सुमित की Austrailian Open 2024 में चीन के जे सी शंग से भिड़ंत !
दूसरे दौरे में सुमित नागल का अगला मैच 18 जनवरी को होगा, गुरुवार 18 जनवरी को दूसरे दौर में उनकी भिड़ंत चीन के 142 वीं वरीयता प्राप्त खिलाडी जे सी शंग के साथ होगा ।
2024 की शुरुआत सुमित नागल की अच्छी हुई है और इस जीत के बाद सुमित के पास इस ग्रैंड स्लैम के बाद आगे भी तीन और ग्रैंड स्लैम में खेलने का मौका मिलना तय है।
सुमित नागल का इस मैच को जीतने के बाद से उनके हौसले और आत्मविश्वास को बढ़ावा मिला है जिससे वह आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन दिखाने के लिए और ज्यादा प्रतिबद्ध होंगे।
Shri Ram mandir Praan Pratistha
[…] AUSTRALIAN OPEN […]